Social consciousness in the poetry of Naresh Mehta

Bhagavati Banshiwal
DOI: https://doi.org/10.53573/rhimrj.2022.v09i01.008
2022-01-12
RESEARCH HUB International Multidisciplinary Research Journal
Abstract:Naresh Mehta's poetry is a poem of social consciousness and human sensibilities, which presents the true form of social consciousness and life-values in front of the reader. His poetry is a direct interview with life, in which there is an indomitable courage to fight with the epoch-ambient vitality and need and challenges. In this way, his poetry gives a vivid depiction of the struggles of life and the present social system. Sensation is the element which leads the poet to write poetry. The more intense the sensation, the more it will have a strong effect and its expression can also be done with its power and ability. He has the ability to express human feelings. The management poetry of Naresh Mehta is proof of this. Modern poet Shrinaresh Mehta has expressed those eternal expressions of human beings in the poems, which are changing their form and context with the change of era, but their importance and nature still indicate their eternal presence. Naresh Mehta's management poetry 'A night of doubt', 'Pravad Parva' is based on the story of Ram and 'Mahaprasthan' is based on the Mahabharata story. The main theme of these poems is the expression of human emotion. His poetry connects the reader with the senses and makes them feel the truth. Mehta's works provide depth and breadth to the reader's sentiments. Abstract in Hindi Language: नरेश मेहता का काव्य सामाजिक चेतना और मानवीय संवेदनाआंे का काव्य है, जो अपने कलेवर मंे सामाजिक चेतना एवं जीवन-मूल्यांे के यथार्थ रूप को पाठक के समक्ष प्रस्तुत करता है। इनका काव्य जीवन से सीधा साक्षात्कार करता है जिसमंे युग-परिवेशगत जीवन्तता एवं आवश्यकता तथा चुनौतियांे से संघर्ष करने का अदम्य साहस है। इस प्रकार इनका काव्य जीवन-संघर्षों एवं वर्तमान सामाजिक व्यवस्था का सजीव चित्रण करता है। संवेदना ही वह तत्व है जो कि कवि को काव्य रचना हेतु अग्रसर करती है। संवेदन जितना तीव्र होगा, उतना ही उसका तेज असर होगा और उसकी अभिव्यक्ति भी उसकी शक्ति व क्षमता के साथ हो सकेगी।’’1 अतः साहित्यकार एक संवेदनशील रचनाकार है। वह मानवीय अनुभूति को अभिव्यक्त करने की क्षमता रखता हैं। नरेश मेहता जी का प्रबंध काव्य इसका प्रमाण है। आधुनिक कवि श्रीनरेश मेहता ने प्रबंध काव्यों में मानव के उन चिंरतन भावों की अभिव्यक्ति की है, जो युग परिवर्तन के साथ अपना स्वरूप व संदर्भ तो बदलते जा रहे हैं, लेकिन इनकी महता व प्रकृति आज भी शाश्वत उपस्थिति का संकेत करती है। नरेश मेहता के प्रबंध काव्य ‘संशय की एक रात’, ‘प्रवाद पर्व’ रामकथा आधारित तथा ‘महाप्रस्थान’ महाभारतीय कथा पर आधारित है। इन काव्यों का प्रमुख प्रतिपाद्य मानवीय संवेदना की अभिव्यक्ति है। इनका काव्य पाठक को संवेदना से जोड़कर सत्य की अनुभूति कराता है। मेहता जी की रचनाएँ पाठक के संवेदन को गहराई और विस्तार प्रदान करती हैं। Keywords: संवेदना, सामाजिक चेतना, आधुनिकता, विचारधारा, सहानुभूति, मूल्यबोध।
What problem does this paper attempt to address?