Women empowerment in the story Vidha of Hindi literature

Sushma Garg
DOI: https://doi.org/10.31305/rrijm.2022.v07.i10.021
2022-10-13
RESEARCH REVIEW International Journal of Multidisciplinary
Abstract:The rise and fall in the status of women in the Indian society is probably not seen in any other society in the history of the world. Change is the eternal law of nature. With the change of time, the restrictions made for women are getting relaxed to a great extent. Along with the spread of education, women are trying to stand equal to men in every field, but no matter how much the family attitude has changed, still women in our society do not have the freedom to voluntarily, for themselves. You can choose the field of your choice. On the other hand, women are discriminated on the basis of gender in the society. But at present women are challenging every situation by being empowered themselves. Women empowerment has appeared in both positive and negative forms in the story genre of current Hindi literature. Abstract in Hindi Language: भारतीय समाज में नारी की स्थिति में जितना आरोह व अवरोह रहा है, सम्भवतः विश्व के इतिहास के किसी दूसरे समाज में यह स्थिति देखने को नहीं मिलेगी। परिवर्तन प्रकृति का शाश्वत नियम है। समय परिवर्तन के साथ-साथ महिलाओं के लिए बने प्रतिबन्धों में काफी हद तक शिथिलता आती जा रही है। शिक्षा के प्रसार के साथ-साथ महिलाएँ हर क्षेत्र में पुरूषों के समकक्ष आ खड़ी होने को उद्यत हैं, किंतु कितना ही पारिवारिक दृष्टिकोण परिवर्तित क्यों न हुआ हो, फिर भी हमारे समाज में महिलाओं को यह स्वतंत्रता नहीं है कि वे स्वेच्छा से, अपने लिए मनचाहे क्षेत्र का चुनाव कर सकें। दूसरी ओर समाज में महिला के साथ लिंग के आधार पर भेदभाव किया जाता है। परंतु वर्तमान में नारी स्वयं सशक्त होकर प्रत्येक परिस्थिति को चुनौती दे रही है। महिला सशक्तिकरण वर्तमान हिन्दी साहित्य की कहानी विधा में सकरात्मक व नकारात्मक दोनों रूपों में ही प्रकट हुआ है। Keywords: महिला सशक्तिकरण, कहानी, कामकाजी, समाज, शोषण, आधुनिक सोच व पुरूष प्रधान समाज।
What problem does this paper attempt to address?